आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान को सिर काटकर चौराहे पर लटकाने की मिली धमकी
बरेली– आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिर काटकर चौराहे पर लटकाने की धमकी दी गई है,निदा खान ने मुख्यमंत्री और बरेली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है,आपको बता दे कि अदालत ने बृहस्पतिवार को निदा की अपील पर घरेलू हिंसा के मामले में किराये के मद में शीरान रजा की तरफ से दिए जाने वाले चार हजार रुपये को बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया था,इसके अलावा जुर्माने के तौर पर तीन लाख की जगह एकमुश्त दस लाख रुपये देने के आदेश दिए थे।
निदा खान ने कहा कि उन्हें एक्स पर धमकियां मिल रही हैं,जिसने धमकी दी है,उसने गला काट कर चौराहे पर लटकाने की बात कही है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया है,निदा खान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी वह अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं,तब उन्हें इस तरह के धमकियां मिलती हैं और बरेली पुलिस खामोश रहती है,निदा ने कहा कि शीरान के खिलाफ गुजारा भत्ता ना देने पर गिरफ्तारी वारंट जारी है,पुलिस का काम है या तो गुजारा भत्ता दिलाए या शीरान को गिरफ्तार करे।
लेकिन पुलिस जानबूझकर शीरान को गिरफ्तार नहीं कर रही है,साथ ही निदा ने अपनी जान का खतरा भी बताया, निदा ने कहा कि पुलिस ने मुकदमे में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।