दबंग करना चाहते हैं जमीन पर कब्जा
बरेली– थाना भुता के ग्राम डंडिया नवाजिश अली निवासी वीरपाल पुत्र हीरालाल ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 30 रकवा जमीन है,जिसपर गाँव के दबंग कब्जा करना चाहते हैं,जो एक राय होकर मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां देते हैं,20 जुलाई को आरोपियों ने जबरन खेत मे बने मन्दिर में तोड़फोड़ कर दी साथ ही भरी हुई नींव भी तोड़ दी।
लगे हुए यूकेलिप्टस के पेड़ बर्बाद कर दिए। घर मे घुसकर मारपीट भी की आरोपी पर कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं,प्रार्थी ने बताया कि पुलिस चौकी में शिकायत की थी,परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की आरोपियों की जान पहचान पुलिस में है जिसका वह नाजायज फायदा उठा रहे हैं,पीड़ित ने मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो वह गांव से पलायन करने पर मजबूर होंगे,इसलिए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।