अवैध कूड़ा करकट का बना घर,दुकानदार परेशान
बरेली– नॉवल्टी चौराहा स्थित गाँधी आश्रम के पास कई वर्षों से दुकान बंद पड़ी हुई है,पड़ोस के दुकानदार राज बुक डिपो के अनिल ने कहा कि यहाँ अवैध कूड़ा घर बन गया है और लोग खुले में मलमूत्र भी करते है,नगर निगम से कई बार शिकायत की है पर कोई कार्यवाही नही हुई बदबू के कारण दुकानदारों और ग्राहकों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है,संक्रमण रोग फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है,पास में लगे नल पर पानी पीने वालों को भी बदबू के कारण परेशानी होती हैं।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी को भी दुकानदारों ने अवगत कराया,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि आपपास के दुकान पिछले सालभर से समस्या का सामना कर रहे है,मलमूत्र की बदबू से यहाँ खड़ा होना भी मुश्किल है,नगर निगम जल्द से जल्द यहाँ साफ सफाई करवाकर व्यवस्था बनाएं।