हरिद्वार जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में हुई मौत
बरेली– शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पनवड़िया निवासी शिवभक्तों के साथ हरिद्वार जाते समय बिजनौर में बड़ा हादसा हो गया,इसमें प्रधान के बेटे समेत दो कांवड़ियों की मौत हो गई,बिजनौर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया,सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी वहां पहुंच गए,बीती शाम को गांव के प्रधान ओमप्रकाश गंगवार के बेटे 22 वर्षीय अखिलेश के साथ कांवड़ियों का जत्था ट्रैक्टर-ट्रॉली से हरिद्वार रवाना हुआ था,कुछ कांवड़िये बाइक से भी गए थे।
रात में करीब साढ़े तीन बजे बिजनौर जिले के थाना अफजलगढ में गांव आसिफाबाद के पास तेज रफ्तार डंपर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी,टक्कर लगने से दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई,बिजनौर पुलिस प्रशासन ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है और गांव में इस घटना की सूचना से मातम पसरा है,प्रधान के परिवार के तमाम लोग सूचना मिलते ही बिजनौर रवाना हो गए।