टूटी हुई पुलिया से दुकानदार और मोहल्ले के लोग परेशान,प्रदर्शन करते लोग
बरेली– इस्लामियां गर्ल्स कॉलेज के बराबर में मार्किट और मोहल्ले में आने जाने के लिये मुख्य रास्ते की नाली की पुलिया पिछले दो वर्षों से टूटी फूटी हुए हैं,मोहल्ले के जुनैद शाहीन ने बताया कि पुलिया टूटी फूटी होने के कारण आयेदिन स्कूली बच्चों के रिक्शे पलटते रहते हैं,कई बार दुकानों पर आए ग्राहक भी बाइक लेकर गिरकर घायल हो चुके है,बुज़ुर्गों और महिलाओं का रात में निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
कई बार नगर निगम और पार्षद से शिकायत की पर पुलिया न बन सकी,मार्किट के दुकानदारों के साथ मोहल्ले के रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी को मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्या से अवगत करवाया,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नगर निगम विभाग से मांग करते हुए कहा कि मोहल्ले की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान जनहित में तुरन्त होना चाहिए,ताकि जनता को असुविधाओ का सामना न करना पड़े।