शिक्षाविद एवं समाजसेवी रवि कुमार कर्नल पतंजलि शर्मा प्रेरणा रत्न से हुए सम्मानित
बरेली– कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के उद्देश्य से अपने पिताश्री की स्मृति में दिए जाने वाले कर्नल पतंजलि शर्मा प्रेरणा रत्न पुरस्कार से दिल्ली के प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री रवि कुमार को,इस क्षेत्र में अनेक वर्षों से किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर,नई दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित,ओ.के. मॉडल स्कूल में,माल्यार्थ फाउंडेशन के संस्थापक उदितेंद्र निश्चल के सहयोग से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में प्रख्यात कलाविद् डॉ.स्वर्ण अनिल मुख्य अतिथि,डाॅ. मेजर प्राची गर्ग अध्यक्षा,योगी ओमकार पुंडीर अति विशिष्ट अतिथि,अभिमन्यु पांडेय,प्रभांशु कुमार, आकांक्षा,अरुणा त्यागी,कृष्ण चंद्र एवं रेखा यादव विशिष्ट अतिथि रहे,अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात ओ.के.मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अनेक स्थानों से पधारे प्रख्यात कवि कवयित्रियों,डॉ. स्वर्ण अनिल,डॉ.प्राची गर्ग, जे.पी.रावत, पं.साहित्य कुमार चंचल,अभिमन्यु पांडेय आदित्य,प्रभांशु कुमार, कोमल शर्मा,पुनीत पांचाल,ऋषि कुमार शर्मा च्यवन,पल्लवी,कविता, ज्योति एवं आकृति आदि ने अपनी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं से समां बांध दिया, कार्यक्रम का सुंदर एवं सफल अद्भुत संचालन पंडित साहित्य कुमार चंचल द्वारा किया गया,अंत में धन्यवाद विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉॅ.निर्मल द्वारा ज्ञापित किया गया।