टीचर का मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाशों को पब्लिक ने पकड़ा
बरेली– दोस्त से मोबाइल पर बात करते जा रहे प्राथमिक विद्यालय के टीचर का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया,उसके शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार युवकों ने बदमाशों की बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया,जिससे एक बदमाश का युवको ने मौके से पकड़ लिया,जबकि दूसरे बदमाश को टीचर ने दौड़ा कर दबोच लिया,दोनों अभियुक्तों को थाने पर ले जाने के बाद पुलिस ने जब पुछताछ की तो उन लोगों ने कई मोबाइल लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है,पुलिस ने उनके दो और साथियों को भी हिरासत में ले रखा है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा, टीचर की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है,थाना मीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला मेवात निवासी वीर सिंह यादव पुत्र हरि सिंह यादव ने बताया रविवार की रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर अपने घर से खाना खाकर घुमने को निकले थे,जैसे ही वह मीरगंज अंडरपास के पास पहुंचे उनके दोस्त का फोन आ गया,वह दोस्त से फोन पर बात करने लगे,तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाश आए और उनका मोबाइल छीनकर बाइक से भागने लगे।
इस दौरान वीर सिंह यादव ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया,वहां से जिम करके निकले दो लडक़ों ने बदमाशों की बाइक को अपनी स्कूटी से टक्कर मार कर गिरा दिया,इस दौरान एक बदमाश को उन युवकों ने पकड़ लिया,जबकि दूसरे बदमाश को टीचर ने दौड़ कर पकड़ लिया,लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी,पुलिस आरोपियों का थाने ले आई,पकड़े गए बदमाशों ने कई घटनाओं में अपना हाथ होना बताया है और पुलिस ने उनके दो और साथियों को गिरफ्तार किया है।