पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने लगाई फांसी
बरेली– थाना बारादरी क्षेत्र के रोधी वाली गली खुर्रम गौटिया निवासी 40 वर्षीय हरिमोहन की भाभी चम्पा ने बताया कि पत्नी हेमा से विवाह से 12 साल पहले लव मैरिज शादी की थी,पत्नी के चाल चलन ठीक नहीं थे,पत्नी बीसलपुर के रहने वाले लड़के से वीडियो कॉलिंग करके बात करती थी,जिसका हरिमोहन ने विरोध किया,तो घर में झगड़ा होता था,जिसके चलते पत्नी वीडियो कॉल पर बात कर रही थी,उसने जब विरोध किया।
तभी झगड़ा होने लगा,इसके बाद पति डिप्रेशन में चला गया और गली के बगल में खाली प्लॉट में पेड़ पर लटक कर चुनरी के सहारे फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई,परिवार के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही परिवार के लोगों ने हेमा पर हत्या का आरोप लगाया है,पल्लेदारी करके अपने घर का पालन पोषण करता था मृतक का एक बच्चा भी है।