गांव में हुए वबाल के बाद दहशत का माहौल,फोर्स की तैनात,एसएसपी ने तीन को किया निलंबित
बरेली– जनपद के सिरौली क्षेत्र के ग्राम शिवनगर में हुए बवाल के बाद थाना पुलिस की लापरवाही के चलते एसएसपी ने तीन लोगों को निलंबित कर दिया है,महिला अपराध और दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बवाल हो गया,अब वहां का माहौल तनावपूर्ण है जिस कारण बड़ी तादात में पुलिस तैनात की गई है।
बताते चले कि एक समुदाय विशेष का आरोपी सद्दाम छह दिन पहले युवती को बहलाकर ले गया था, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते उसी दिन से लोगों में आक्रोश था,थाने में शिकायत के बाद पुलिस उसे खोजने में जुट गई,वही पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया लेकिन उसके घरवालों पर कार्रवाई से इंकार किया तो सुपुर्दगीनामा लिखवाकर परिजन को सौंप दिया गया, आरोपी सद्दाम अब भी पुलिस की हिरासत में है।
जब आरोपी सद्दाम के घर आगजनी की गई तो वहां पर ताला लगा था, भीड़ देखकर पड़ोसी इरशाद परिवार के साथ घर में छिपा रहा और पुलिस के आते ही घर से निकलकर भाग गया,तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है और थाना प्रभारी से कोई कार्रवाई ना किये जाने पर भीड द्वारा आगजनी व तोड़फोड़ कर हुए वबाल के कारण एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना प्रभारी,हल्का इंचार्ज व एक सिपाही को निलंबित कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।