साइकिल सवार छात्रा व स्कूटी सवार को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया,चालक गिरफ्तार
बरेली– तेज गति से जा रही कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी,हादसे के बाद छात्रा को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित कार बीडीए वीसी आवास के सामने लगे पेड़ से टकरा गई,वहां तैनात गार्ड बाल-बाल बच गया,इसी बीच लोगों ने चालक को दबोच लिया,इसी बीच चालक के कुछ साथियों ने उसे बचाकर ले जाने का प्रयास किया पर जनता व बीडीए वीसी के घर के बाहर खड़े सुरक्षा कर्मियों से बचाकर नहीं ले जा सके,सूचना पर पहुँची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
बताते चलें कि कार चालक बैंक कर्मी है,उसे बैंक कर्मियों ने भीड़ से छुड़ाने का प्रयास किया,जिस पर हाथपाई भी हुई, बारादरी थाना क्षेत्र में बीडीए वीसी आवास से करीब दो सौ मीटर दूरी पर तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा में टक्कर मार दी,हादसे में स्कूटी सवार इंद्रानगर निवासी माधव को चोट लगी,लोगों ने कार रोकने का प्रयास किया तो आरोपी चालक ने कार को और तेज गति से दौड़ा दिया,इसके बाद कार ने साइकिल चला रही शाहदाना कॉलोनी निवासी वरजीत सिंह की 14 वर्षीय बेटी तष्मीत कौर उर्फ मन्नत की साइकिल में टक्कर मार दी,
जिससे तष्मीत गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई,वही राहगीरों ने कार को रुकवाने का प्रयास किया,लेकिन चालक नहीं रुका और कार को भगा दिया,तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बीडीए वीसी आवास के सामने लगे पेड़ में घुस गई,मौके पर पहुंची भीड़ ने चालक को पकड़ लिया,इसी दौरान वहां पर स्थित एक बैंक की शाखा के कर्मचारी पहुंच गए और आरोपी चालक को भीड़ से छुड़ाने का प्रयास करने लगे,इसी बात को लेकर भीड़ और बैंक कर्मियों में हाथापाई शुरू हो गई।
बढ़ती भीड़ देखकर बैंक कर्मी खिसक लिए,सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय मौके पर पहुंचे और चालक को हिरासत में ले लिया,वहीं घायल हुई छात्रा को इलाज के लिए भेज दिया गया,इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि कार चालक से पूछताछ की जाएगी, उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा, जिससे पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं और तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।