कांवड़ियों ने किया हाईवे जाम
बरेली– पुलिस-प्रशासन के उस वक्त हाथ-पांव फूल गए जब कांवड़ लेकर जा रहे एक कांवड़िये से स्कूटी टच हो गई, कांवड़ से गंगाजल जमीन पर गिर गया,तभी बीच हाईवे पर कांवड़ियों के धरने से हाईवे पर वाहन ठिठकते हुए गए,वही घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए और कांवड़ियों को समझाकर उनका आक्रोश कम कराने की कोशिशों में जुट गए,उधर जिस स्कूटी चालक से कांवड़ टच हुई थी।
घटना के बाद उनकी सांसें भी अटक गईं थी, काफी हंगामें और विरोध के बाद पुलिस-प्रशासन कांवड़ियों को उनकी इस एक शर्त पर समझाने में सफल रहा कि उन्हें दोबारा कछला घाट से जल लाकर दिया जाए,कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस फोर्स पहले से अलर्ट था,तत्काल पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में जुट गए लेकिन कांवड़िये नहीं माने और उन्होंने हाईवे जाम कर दिया,काफी देर तक यहां अनिश्चितता और जाम का माहौल बना रहा।
घटना से जाम में फंसे वाहन चालकों में डर और चिंताएं गहराने लगी,हालांकि पुलिस-प्रशासन के काफी समझाने के बाद कांवड़िये धरने खत्म करने को तैयार हुए इस शर्त के साथ कि जिस व्यक्ति की स्कूटी से कांवड़ का जल गिरा है,वो कछला गंगा घाट से जल लेकर आएगा,इस तरह यहां से कुछ कांवड़िये कछला गंगा घाट से दोबारा जल लेने रवाना हुए,कांवड़ खंडित होने के लिए स्कूटी चालक ने भी माफी मांगी,इस तरह बरेली में ये गतिरोध खत्म हुआ और हाईवे से जाम खुल सका।