crossorigin="anonymous"> वक्फ बोर्ड को लेकर एक बिल संसद में आने वाला है जिसका मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया स्वागत - V24 India News
ReligionBareillyReligiousUttar Pradesh

वक्फ बोर्ड को लेकर एक बिल संसद में आने वाला है जिसका मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया स्वागत

बरेली– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को लेकर एक बिल संसद में लाने वाली है,केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्ति के मनमानी को रोकने के लिए जल्दी एक बिल ला सकती है,इस मामले में बरेलवी उलमा सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है,मौलाना ने कहा भारत के तमाम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व अधिकारी एवं सदस्य भू माफिया के संग मिलकर वक्फ की संपत्ति को खुर्द बुर्द कर रहे हैं,इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर सही मायने में वक्फ बोर्ड अपना काम करता है तो पूरे देश के मुसलमान में विकास साफ तौर पर देखा जा सकता था।

पूरे देश में कोई भी मुसलमान भीख मांगता हुआ नजर नहीं आएगा और न हीं विकास की मुस्लिम आवाम में कोई कमी नजर आएगी,उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि वक्फबोर्ड की इस मनमानी को रोकने के लिए केंद्र सरकार अब तक खामोश क्यों थी,उन्होंने कहा कि अगर जल्दी बिल आता है तो वह इस बिल का स्वागत करते हैं और हमारे बुजुर्गों ने अपनी सम्पत्तिया इसलिए वक्फ की थी कि इसकी आमदनी से मुसलमानों के गरीब और कमजोर बच्चों और बच्चीयों की तालीम का अच्छा इंतजाम किया जा सके।

यतीम और बेवाओं की मदद हो सकें,मगर ये सब ना होकर वक्फ बोर्डों के जिम्मेदारो ने भू माफियाओं से साठ-गांठ करके सम्पतियो के बेचने और पैसा कमाना शुरू कर दिया,जिसकी वजह से करप्शन उरूज़ को पहुंच गया और सम्पत्तिया खुर्द-बर्द हो गई है,मौलाना ने कहा राज्य और केंद्र सरकारों ने बोर्ड के जिम्मेदारो पर अंकुश लगाने के लिए कोई काम नहीं किया,बोर्ड के जिम्मेदारो को खुली छूट दे दी गई है,अगर सरकारें वक्फ संपत्तियों के रख रखाव के लिए बेहतर कदम उठाती तो कुछ मुसलमानों का भला हो सकता था।

 

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button