बरेली के कवि ऋषि कुमार’च्यवन’ दिल्ली में काव्य पाठ के लिए हुए आमंत्रित
बरेली- वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली द्वारका मोड़ स्थित आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर में आज हर्बल स्वास्थ्य एवं सौंदर्य वर्धक उत्पादों एवं उपकरणों की निर्माता कंपनी टियांश जिसके विश्व प्रसिद्ध उत्पाद 190 से अधिक देशों में निर्यात किये जाते हैं,स्थापना के 33 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य कार्यक्रम में जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे,आमंत्रित किए गए।
सर्वप्रथम कंपनी के इन 33 वर्षों के कार्यकलापों और इसके निरंतर प्रगति करने और इससे पूरे विश्व में बहुत बड़ी संख्या में लोगों के लाभान्वित होने के विषय में स्वास्थ्य सलाहकार कामेश्वर प्रसाद द्वारा सारगर्भित प्रकाश डाला गया,इसके पश्चात कंपनी के डायरेक्टर अजय कुशवाहा द्वारा केक काटकर टियांस कंपनी की वर्षगांठ को मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का अजय कुशवाहा द्वारा धन्यवाद दिया गया,कार्यक्रम में कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन द्वारा कंपनी के संस्थापक ली जुऑन एवं डायरेक्टर अजय कुशवाहा के लिए एक स्वरचित प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया,इस अवसर पर पूनम,खुशबू, सुमन,परवेज द्वारा भी सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए,कार्यक्रम में कुमारी संध्या कुशवाहा, रामेश्वरी,उपाध्यक्ष सेवा भारती उत्तम नगर,लाल सिंह,लालजीत, श्वेता,मुस्कान एवं आयुष इत्यादि लोग उपस्थित रहे।