कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में हुई बैठक
बरेली– कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में रचना सक्सेना महिला अध्यक्ष के निवास पर उनकी अध्यक्षता में एक बैठक सभी महिलाओं की आयोजित की गई,कार्यक्रम में अनीता मुकेश ने बताया कि 16 वर्षो से यह शोभा यात्रा निकाली जा रही है,इस बार 17वीं शोभा यात्रा और आकर्षित करें,रचना सक्सेना ने कहा कि सभी बहिने पीली साड़ी परिधान पहने अरुणा सिंह ने भगवान चित्रगुप्त के बारे में बताया वही पूर्व पार्षद अनुपम चमन ने कायस्थ चेतना मंच के इसे सराहनीय कार्य बताया रेखा श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी करने को कहा।
एकता सक्सेना ने कहा कि हम अगर अपने साथ और भी महिला को लेकर आये सभी के सहयोग की,संस्था के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने सरहाना की और कहा कि मात् शक्ति जिस कार्य में अधिक संख्या में सहयोग करेगी वह कार्य निश्चित ही सफल होगा,इस बैठक में प्रीति सकसेना, मंजु लता सकसेना,संगीता सकसेना,दीपाली सकसेना,पार्षद सुधा सकसेना,निधि श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।