ReligiousBareillyUttar Pradesh
हवन पूजन के साथ रामगंगा तट पर चौबारी मेले की हुई शुरूआत
बरेली– रामगंगा के तट पर ऐतिहासिक चौबारी मेले का आज शुभारंभ हो गया है,आज शाम को डीएम-एसएसपी और जनप्रतिनिधियों ने हवन पूजन के साथ-साथ फीता काटकर और कबूतरों को उड़ाकर मेले का शुभारंभ किया है,चौबारी मेले में खेल तमाशों एवं झूलों और तमाम मनोरंजन के बीच घोड़ों का नखासा बाजार बहुत खास होता है,खास तौर से यहां होने वाली घोड़ों की दौड़ मेले में आकर्षण का केंद्र होती है।
इस अवसर पर डीएम रविन्द्र कुमार,एसएसपी अनुराग आर्य,एसपी सिटी मानुष पारिक,मेयर उमेश गौतम,सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार आदि जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।