डॉ.मधुकर एवं उपमेंद्र सक्सेना शब्द गंगा सम्मान से हुए विभूषित
बरेली– ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसियशन एवं शब्द गंगा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रानीपुर मोड़,हरिद्वार स्थित होटल फॉर्चून गंगा में साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र हर्ष रचित “गीत गंधा” एवं “प्रवाह माधुरी” पुस्तकों के लोकार्पण के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड के वरिष्ठ साहित्यकार असीम शुक्ल ने की एवं मुख्य अतिथि देश के ख्याति लब्ध गीतकार डॉ.धनंजय सिंह रहे है।
वही बरेली से विशिष्ट अतिथिगण वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.महेश मधुकर एवं प्रसिद्ध गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट सहित देश के पच्चीस साहित्यकारों एवं पत्रकारों को हिंदी काव्य साहित्य में उत्कृष्ट सृजनात्मक सहयोग के लिए ‘शब्द गंगा’ साहित्य सम्मान से विभूषित किया गया सम्मान स्वरूप शॉल,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह कार्यक्रम संयोजक/अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष एवं महासचिव रवीन्द्र नाथ कौशिक ने प्रदान किया,स्थानीय कवियों एवं कवि गोष्ठी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने डॉ.महेश मधुकर एवं उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।