स्मार्ट सिटी में जर्जर रास्ते,मुंशी नगर के बदहाल रास्तों ने खोली पोल
बरेली– वार्ड संख्या दस में आने वाली सड़क अल्शिफ़ा हॉस्पिटल से लेकर मुंशी नगर पार्क से होते हुए यही सड़क फिकिन्स मॉल की ओर जाती है,यहाँ मैन सड़क नहीं है,रास्ता तो है और सैकड़ों लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते है,नगर निगम के चुनाव जब होते है,तब अपने मत का प्रयोग करते है, ताकि क्षेत्र में अच्छी सड़के मिले,साफ सफाई रहे,सीवरलाइन हो,लेकिन सभी यहाँ पर सड़क ही नही बन पाई,बारिश के दिनों में तो इस रास्ते से निकलना भी मुश्किल हो जाता है,नालियों की व्यवस्था भी बदहाल है।
हज़ारों की आबादी होने के बाबजूद स्मार्ट सिटी में सड़क न होने के कारण क्षेत्रीय जनता परेशान है,मुंशी नगर के रहने वाले मोहम्मद कलीमुद्दीन एवं आफताब कुरैशी ने कहा कि सड़क यदि यहाँ बन जाये तो यह कॉलोनी में भी सुधार आ जायेगा,यहाँ सड़क बनना बहुत ज़रूरी है और रात के अंधेरे में बुजुर्गों,महिलाओं,बच्चों को चलना भी मुश्किल होता है, आए दिन लोग गड्डो में गिरकर चुटैल हो रहे है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने टीम के साथ मुंशी नगर का दौरा किया और जनसमस्याओं के बारे में क्षेत्रीय लोगों से जाना।
वही क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सड़क बन जाये तो यहाँ पर भी विकास नज़र आएगा,नालियों की व्यवस्था दुरुस्त हो जाये तो जनता को बड़ी राहत मिलेगी,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की,इस मौके पर नजमुल एस आई खान,डॉ सीताराम राजपूत,नईम खान,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ आदि रहे,डायमण्ड पैलेस से मुंशी नगर को आने वाली सड़क पर अक्सर पानी और कीचड़ जमा रहती है,लोगों का निकलना भी मुश्किल है,सड़क ठीक होकर बन जाये तो मुन्शी नगर भी स्मार्ट बन जाये।