घनी आबादी वाले मोहल्ला सुभाष नगर की बदहाल सड़के
बरेली- सुभाष नगर पुलिया से लेकर गुरुद्वारा,आर्या पुत्री इंटर कॉलेज,खन्ना बिल्डिंग के सामने और पीछे वाली सड़क एवं साबरी मस्जिद के पीछे व उसके पीछे पिछबाड़े वाली सड़क पर गड्ढों वाली सड़क देखी जा सकती है,पुरवा बब्बन ख़ाँ बस्ती के पीछे वाले मोहल्ले की गलियां बदहाल है, सड़के बदहाल और पूरे क्षेत्र में सीवरलाइन व्यवस्था भी नही है,घनी आबादी वाला क्षेत्र सुविधाओं का आज भी इंतेज़ार ही कर रहा है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने टीम के साथ क्षेत्र में जाकर देखा तो सड़को पर हर कदम पर गड्ढे ही गड्ढे नज़र आ रहे है।
क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके,पाल कॉलोनी के नाले को अंडरपास किया जाए,लोगो को निकासी के लिये सड़क की ज़रूरत है,मोहल्ले के निक्की वर्मा ने बताया कि खन्ना बिल्डिंग के पीछे नाला जो पाल कॉलोनी के निवासियो की सुविधा के लिये नाले के अंडरपास बन जाये तो यहाँ के रहने वालों को सड़क मिल जायेगी और गन्दी बदबू से मुक्ति मिले,गुरुद्वारा रोड़ और पुरवा मोहल्ले में सीवरलाइन व्यवस्था भी नही है,जलभराव से पूरा क्षेत्र परेशानहाल रहता है।
इधर सड़के जर्जर है बारिश के दिनों में गड्डो में कीचड़ जमा रहती है,नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे करवाकर इलाके में विकास कार्य करवाने की ज़रूरत है,बदहाल सड़क सीवरलाइन नही,सुभाष नगर,गुरुद्वारे वाली रोड़,सुभाष नगर पुरवा मोहल्ले के रहने वाले नसीम खान ने बताया कि वार्ड न.4 में हमारा मोहल्ला आता है,लेकिन इस मोहल्ले में ना तो सीवरलाइन हैं और ना सड़क ठीक है और नाले और नालियों की सफाई भी नही हुई है,जब सुभाष नगर रेलवे पुलिया पर जलभराव होता है।
तब उसका गन्दा पानी मोहल्ले में आ जाता है और घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है,मोहल्ले के इसराफिल राशमी ने बताया कि हमारे वार्ड 4 में अच्छी सड़को की ज़रूरत के साथ सीवरलाइन की ज़रूरत हैं,मोहल्ला पुरवा में नाले की तलिझाड सफ़ाई और बारिश के कारण होने वाले जलभराव के जल निकासी के रास्तों को बनाने की ज़रूरत है।