crossorigin="anonymous"> स्मार्ट सिटी की खुली पोल,नगर निगम की लापरवाही आई आमने,सड़क खोद दी,बनाना भूल गये - V24 India News
Nagar NigamBareillyUttar Pradesh

स्मार्ट सिटी की खुली पोल,नगर निगम की लापरवाही आई आमने,सड़क खोद दी,बनाना भूल गये

बरेली– स्मार्ट सिटी के मोहल्ले बदहाल सड़कों के कारण समस्याओं से जूझ रहे हैं,कोहाड़ापीर से बजरिया पूरनमल से होते हुए गुलाबनगर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य होना है,सड़क को बनाने के लिये लगभग दो महीने पहले सड़क की खुदाई की गई थी,वार्ड नम्बर 66 में आने वाली सड़क बजरिया पूरनमल से अग्रसेन पब्लिक स्कूल तक और काली मंदिर तक की सड़क न बनने से रिहाइशी बन्दों के अलावा राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,सड़क खुदी पड़ी हुई है।

जिस कारण स्कूली बच्चो को आने जाने में परेशानियों से गुज़रना पड़ रहा है,रात के अंधरे में बाइक सवार गड्डो में उलझकर गिरकर चुटैल हो रहे है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने मोहल्ले का भम्रण किया रिहायशी लोगों ने अपनी समस्या के बारे में बताया कि क्षेत्र के रहने वाले सचिन सक्सेना ने कहा कि सड़क का निर्माण को दो माह का समय बीतने के बाद भी शुरू नही हुआ,रास्ते पर चलना भी मुश्किल है,दुकानदारों का भी सड़क न बनने के कारण बुरा हाल है,मोहल्ले के कई लोगों ने नगर निगम से कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नही हुई।

मोहल्ले के रहने वाले अहमद उल्लाह वारसी ने कहा कि 28 नवम्बर से दरगाह बशीर मियाँ पर उर्स की शुरुआत होने को है,इसी रास्ते से ज़ायरीन और चादरपोशी के जुलूस आते है,रास्ता खराब है,जिस कारण लोग दिक्कतों का सामना कर रहे है इस रास्ते से हर रोज़ हज़ारो लोग निकलते है,उर्स में भी सड़क खराब होने के कारण दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से सड़क के अधूरे काम को पूरा कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया जाये ताकि मोहल्ले के लोगों को समस्या से छुटकारा मिल सके।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button