गांधी पार्क का सर्वे होने के बावजूद,फिर गहरी नींद में सोया नगर निगम
बरेली– चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी जी पार्क है मुख्य द्वार के अंदर फाउन्टेन डीप है वह खुला पड़ा हुआ है उस पर लगा ढक्कन टूटा और काफी समय से यह खुला हुआ है,कभी भी कोई हादसा भी हो सकता है, बीते 12 नवम्बर को नगर आयुक्त संदीप कुमार मौर्य को पार्क के बारे में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया था।
नगर आयुक्त संदीप कुमार मौर्य ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए डीप ठीक कराने और सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिये थे,पार्क में लोगों की आवाजाही रहती है,नेता यहाँ धरना प्रदर्शन और प्रोग्राम करते रहते है लेकिन पार्क की कमियां नजरअंदाज कर दी जाती है,पार्क में सुबह-सुबह बच्चे व क्षेत्रीय लोग टहलने भी आते है,डीप पर ढक्कन न होने के कारण वह खुला हुआ है,और डीप की गहराई भी काफी है कोई भी हादसा हो सकता है,बाबजूद इसके गहरी नींद में नगर निगम सोया हुआ है यदि कोई व्यक्ति उसमे गिर गया तो हादसे का शिकार हो जाएगा।
साथ ही पार्क की देख-रेख करने वाले ज़िम्मेदारो को पार्क के सौंदर्यकरण की ओर देखने की ज़रूरत है और कमियों को दूर करने की आवश्यकता है,12 नवम्बर को नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला व सीओ प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव,अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित नगर निगम की टीम ने सर्वे किया था,लेकिन नगर निगम के लापरवाह अफसर फिर गहरी नींद में सो गए और किसी हादसे के होने का इंतजार कर रहे हैं,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर आयुक्त से पार्क में साफ सफाई और पेड़ पौधों की देख-भाल कराने की मांग की।