उर्से बशीरी हजरत शाहजी मियाँ के कुल शरीफ़ की रस्म हुई अदा,अकीदतमंदों ने मांगी भाईचारे व अमनचैन की दुआ
बरेली- गुलाब नगर स्थित दरगाह हज़रत बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह पर उर्स की तकरिबात बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ख़यानी से हुई,दिनभर अकीदतमंदों को हाज़री चादरपोशी गुलपोशी का सिलसिला जारी रहा,दूरदराज से आए ज़ायरीन को लंगर बाँटा गया,बाद नमाज़े मगरिब हज़रत बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के पीरोमुर्शिद हज़रत शाहजी मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई,मौलाना मोहम्मद मुक़ीम मियाँ बशीरी ने ख़ुसूसी दुआ की,उसके बाद नमाज़े इशा मिलाद ए पाक का नज़राना पेश किया गया।
वही महफ़िल में बुजुर्गों की शान में नाते पाक पढ़ी गई,उर्स व्यवस्था के अहमद उल्लाह वारसी ने बताया कि 29 नवम्बर जुमे के रोज़ सुबह कुरआन ए पाक तिलावत दिनभर अकीदतमंदों की हाज़री एवं चादरपोशी के जुलूस का सिलसिला,रात 9:15 बजे हज़रत मोहम्मद बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के विसाली कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से साफ़ सफाई व्यवस्था,पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की साथ ही उर्स के दौरान अकीदतमंदों की संख्या अधिक होती हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिये सम्बंधित विभाग से व्यवस्था बनाने की अपील की है,उर्स के मौके पर डॉ.सय्यद शकील अली,ताज़ीम मियाँ साबिर बशीरी,मौलाना मुक़ीम मियाँ बशीरी,अहमद उल्लाह वारसी,पम्मी वारसी,हाजी नज्म शम्सी,अबरार हुसैन,कलीम मियाँ बशीरी,बशीरी,आसिफ़ कुरैशी वारसी,शारिक बशीरी,मोहम्मद काज़िम बशीरी, अब्दुल अज़ीज़,जावेद,फ़ाज़िल खान,अहसन मियाँ,ज़ामिन मियाँ,कैफ मियाँ,सलमान बशीरी, सुब्हान बशीरी,इम्तेयाज़ बशीरी,वसीम बशीरी,काशिफ़ आदि बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल रहे।