बिजली विभाग जेई का किसान से ₹15000 रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
बुलंदशहर– जनपद में बिजली विभाग के अधिकारियों का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है,एक किसान से बिजली का मीटर लगाने के नाम पर बिजली विभाग के क्षेत्रीय जेई ने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है।
जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के गांव समनपुर के विद्युत उप केंद्र पर तैनात जेई से किसान के द्वारा रिश्वत देने के बाद भी मीटर नहीं लगने पर जब किसान ने दिये गये 15 हजार रिश्वत के रुपये वापस मांगे तो फोन पर ही विद्युत विभाग का जेई किसान को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वही वायरल वीडियो में बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेने की बात को भी कबूल रहा है,रिश्वत देने के एक महीने बाद भी पीड़ित किसान का बिजली का मीटर नही लगा तब किसान ने क्षेत्रीय जेई से रिश्वत के रुपए वापस करने की मांग की,जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।