छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने पिया तेजाब
बरेली- एक युवक की छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने तेजाब पी लिया,जिससे उसकी हालत बिगड़ गई पता चलने पर घर वालों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,जिला पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती को बीती रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसके परिजनों ने बताया कि युवती के घर के पास रियाज अहमद की कपड़े की दुकान है,जिस पर गांव उगनपुर का रहने वाला युवक मनोज काम करता है वह अक्सर युवती के साथ छेड़छाड़ करता है।
कल दिन में वह उसे धमकी देकर अपने साथ ले जा रहा था,इसी दौरान कुछ लड़कों ने उसकी वीडियो बना ली और घर वालों को जानकारी दे दी,पता चलने पर मां ने युवती की जमकर डांट लगाई,जिससे परेशान होकर युवती ने तेजाब पी लिया,युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पीलीभीत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और हालत नाजुक देखकर पीलीभीत के डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया,घर वाले उसे इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल लाये है,वहां उसका उपचार चल रहा है,वही आरोपी अभी फरार बताया जाता है।