ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुप्रयोग करके अवैध रूप से सम्पति अर्जित करने की डीएम से हुई शिकायत
बरेली– जनपद के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में तुरसा पट्टी गांव के ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुप्रयोग करके अवैध रूप से सम्पति अर्जित करने की शिकायत ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी बरेली से की है और आज ग्राम पंचायत सदस्य तस्लीम अली खां अपने कई साथियों के साथ डीएम दफ्तर पहुंचे और डीएम बरेली से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तस्लीम ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत तुरसा पटटी के मजरा पटटी में लेखराज के घर से तेजराम के घर तक खडन्जा मरम्मत का कार्य कागजों में दिखा कर फर्जी भुगतान कराया गया है,जबकि मौके पर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ है,वहीं पुत्तन मंसूरी के घर से शंकर लाल के घर तक मिटटी खडन्जा निर्माण दर्शाकर फर्जी भुगतान कराया गया,इस तरह उन्होंने गांव में काफी काम दिखाकर फर्जी भुगतान करा लिया है,इस प्रकरण में आज तमाम ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा हैं।