बीजेपी ने शहर विधानसभा में किया लाभार्थी सम्मेलन
बरेली- भारतीय जनता पार्टी शहर विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन अर्बन कॉपरेटिव सभागार डीडी पुरम में आयोजित किया गया, लाभार्थी सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के.एम. अरोड़ा ने की
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री/सांसद संतोष गंगवार ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास और बिना भेदभाव के सभी जन को लाभ दिया है और महिलाओं के लिए उज्जवला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना,राशन वितरण योजना विभिन्न विभिन्न योजनाओं का सरकार द्वारा लाभ दिया गया है।
वही वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार ने लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का आप सभी को लाभ मिला है और इस योजना का लाभ आप दूसरे लोगों को दिलवाने का भी प्रयास करें,जिससे वह भी लाभार्थी बन सके,यह योजनाएं सीधे लाभार्थी को मिलती है इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता है सीधे लाभार्थी को लाभ मिलता है,इस लाभार्थी सम्मेलन का संचालन प्रदेश वर्मा एडवोकेट ने किया।
लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य रूप से सांसद संतोष गंगवार,वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार,महापौर डॉ.उमेश गौतम,महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के.एम. अरोड़ा, अनिल कुमार एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक प्रवेश वर्मा,अधीर सक्सेना, बंटी ठाकुर,प्रतिभा जौहरी,सुधांशु सक्सेना, गौरव गुप्ता समस्त मंडल अध्यक्ष और लाभार्थी गण आदि मौजूद रहे।