crossorigin="anonymous"> खराब कैट आई रिफ्लेक्टर के सहारे बरेली स्मार्ट सिटी,घने कोहरे व अंधेरे में कैसे दिखे रास्ता - V24 India News
Uttar PradeshBareillyNagar Nigam

खराब कैट आई रिफ्लेक्टर के सहारे बरेली स्मार्ट सिटी,घने कोहरे व अंधेरे में कैसे दिखे रास्ता

बरेली- जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि बरेली के पुराने रोड़वेज,नॉवल्टी चौराहा,सिविल लाइन, बरेली कॉलेज रोड़,कालीबाड़ी से शहामतगंज रोड़ या फिर किसी रोड़ पर जाकर देखा जाये तो अधिकतर कैट आई रिफ्लेक्टर खराब है,तो कहीं के रिफ्लेक्टर उखड़ ही गये है,जबकि यह कैट आई रिफ्लेक्टर कुछ समय पहले ही लगे थे,सर्दी की रातें,घने कोहरे व अंधेरी सड़कों पर कैट आई रिफ्लेक्टर रास्ते और सड़क दिखाने में सहायता करते है और हादसों से भी बचाते है।

मगर आज कई जगहों पर कैट आई रिफ्लेक्टर खराब है और उनकी कोई देखभाल नहीं है,कैट आई रिफ्लेक्टर की जिम्मेदारी लेने वालों को यह देखने की ज़रूरत थी,मगर नही देखा गया,इसकी क्वालटी कैसी थी,जो कम समय मे ही खराब हो गये और उखड़ गये इसकी भी जाँच होनी चाहिये,जल्द ही जनसेवा टीम इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों से मुलाक़ात कर ज्ञापन देगी,सड़कों पर रिफ़्लेक्टर लगाए जाते हैं,ताकि रात में सड़क दिखाई दे और दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

सड़क पर लगे रिफ़्लेक्टर,रात में सड़क दिखाई देकर दुर्घटनाओं को कम करते हैं,ये रिफ़्लेक्टर, लेन मार्किंग की पहचान करने में मदद करते हैं,ये रिफ़्लेक्टर,सड़क पर रंबलिंग स्ट्रिप की तरह काम करते हैं,जब गाड़ी इनसे गुज़रती है,तो गति धीमी हो जाती है,सड़क पर लगे रिफ़्लेक्टर,सड़क के किनारे ट्रैफ़िक लेन के कोनों को दिखाई देते हैं,ये रिफ़्लेक्टर, सड़कों से दूर न जाने में मदद करते हैं,खासकर खतरनाक मोड़ों पर कैट आई रिफ्लेक्टर को रोड स्टड या रेज्ड पेवमेंट मार्कर के नाम से भी जाना जाता है।

 

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button