शिनाख्त में टीवी एक्ट्रेस के बेटे का निकला शव,सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
बरेली– टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो समेत कई में काम कर चुकीं अभिनेत्री सपना सिंह मुंबई से बरेली लौटीं तो इकलौते बेटे का शव देखकर फूट-फूट कर रो पड़ीं,अभिनेत्री सपना सिंह ने कहा कि पुलिस उनके बेटे की मौत जहर व ड्रग्स से बताकर आरोपियों को हल्के में छोड़ना चाहती है,जबकि उनके बेटे की हत्या की गई है, आरोपियों में पुलिसकर्मी का बेटा शामिल होने की वजह से ऐसा हो रहा है, अभिनेत्री और उनके परिजनों ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बरेली-बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया, इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सपना सिंह ने मांग की है कि उनके बेटे के हत्यारोपियों को सख्त से सख्त सजा हो,अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास रविवार को बरामद हुआ था,14 वर्षीय सागर शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के पास रहता था,वह स्प्रंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था,पुलिस ने दोस्त अनुज समेत कुछ युवकों को हिरासत में लिया है,पूछताछ में अनुज ने बताया है कि उन लोगों ने साथ में ड्रग्स ली थी, सागर को ओवरडोज हो गई और वह गिर पड़ा।
अनुज के मुताबिक सागर की हालत देखकर वह और उसका दोस्त घबरा गए,उन्होंने अनुज को सड़क से हटाकर खेतों में डाल दिया और घर चले गए,पुलिस को शव मिला तो नाक से खून आ रहा था,अब परिवार कह रहा है कि शव पर कटे के निशान है,उसकी हत्या की गई है,परिवार दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गया,भुता थाना क्षेत्र के गांव रसूला में सागर के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
सपना सिंह और उनके परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले है और फुटेज में अनुज और एक अन्य युवक बाइक से सागर का शव ले जाते हुए नजर आ रहा है,थाना इज्जतनगर के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि फुटेज में दोनों को शव ले जाते देखा जा रहा है।