छ: दिवसीय भाजयुमो की मोटरसाइकिल यात्रा पहुंची नवाबगंज
बरेली– सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मोटर साइकिल यात्रा निकाली गयी जिसका शुभारम्भ नवाबगंज विधायक डॉ.एमपी आर्या के आवास से किया गया,इस मोटर साइकिल यात्रा का शुभारंभ जिला अध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा के मुकेश राजपूत और लेखराज गंगवार ने झंडा दिखा कर रवाना की।
मोटर साइकिल यात्रा नगर में भ्रमण व नुक्कड़ सभाएं करते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा कराए गये विकास कार्यों के बारे में बताया और लाभार्थियों से संपर्क करते हुए युवा मोर्चा की बाइक यात्रा तहसील गेट, याकूबपुर गांव होते हुए पुनः नबाबगंज विधायक के आवास से कल्याणपुर मंडल के लिए रवाना हुई।
इस यात्रा में सौरभ कुर्मी,सूरज राठौर, आदित्य प्रजापति,संजीव राठौर,उमाकांत जोशी,उपदेश बबलू गंगवार आदि बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।