crossorigin="anonymous"> बिजली कटौती से त्रस्त जनता ने बिजली विभाग दफ्तर पर किया प्रदर्शन - V24 India News
Uttar PradeshBareillyOther

बिजली कटौती से त्रस्त जनता ने बिजली विभाग दफ्तर पर किया प्रदर्शन

बरेली– सपा के निवर्तमान जिला सचिव व प्रवक्ता हैदर अली के नेतृत्व में शहर की फाइक एनक्लेव,पवन विहार,सुपर सिटी,पुराना शहर,हजियापुर दर्जनों इलाकों के लोग मुख्य अभियंता के कार्यालय पर पहुंच गये और उन्होंने विरोध करने का नया तरीका अपनाया सभी ने हाथों में फूल व हाथ का पंखा लेकर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान ज्ञापन देने आये सपा के निवर्तमान जिला सचिव व प्रवक्ता हैदर अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत कटौती न करने के आदेश को दरकिनार करते हुए बिजली विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं को दो दशक पूर्व के जो अनुभव करायें हैं उसको लेकर धन्यवाद दिया और बताया विभाग ने असीमित विद्युत कटौती करके आज के बच्चों को यह अनुभव कराया कि आज से 20 वर्ष पहले किस तरह जनता गर्मी में तड़पती थी,किस तरह लोग रातों को जागकर विद्युत विभाग को याद करते थे। वह जमाना एक बार फिर याद दिला दिया।

साथ ही उन्होंने बिजली विभाग की चुटकी लेते हुए कहा कि यही नहीं बिजली विभाग ने उन गरीबों का भी भला करने का कार्य किया है जो हाथ से पंखा बनाते थे,आज फिर एक बार दशकों के बाद हाथ से बनाये हुए पंखे की मांग बढ़ गयी है,लोगों में विभाग के प्रति एक उत्साह है जो जल्द ही विभाग को देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि फाईक इन्क्लेव एवं पीलीभीत बाईपास के निवासी आपको विशेष धन्यवाद देते हैं कि उनके बच्चों ने यह जान लिया कि एक घण्टे में 15 से 30 बार बिजली के आने-जाने से उनके माता-पिता पर क्या बीतती थी,वहीं घर के विद्युत उपकरण किस प्रकार फूक जाते हैं यह भी आज के युवाओं ने जान और समझ लिया साथ ही हरूनगला विद्युत विभाग के अधिकारी और शहरी क्षेत्र के तमाम अधिकारियों पर विश्वास है कि शीघ्र ही वह हमें एहसास भी करायेंगे कि आदि मानव काल में मनुष्य किस तरह बिजली के बिना जीवन व्यतीत करते थे इस प्रदर्शन में क्षेत्रीय दर्जनों लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button