जनसेवा टीम ने ईद पर बांटे व लगाए पेड़ पौधे

बरेली– ईद के मुबारक मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने टीम के साथ नमाज़ियों को पौधे बांटे और नमाज़ के बाद नोमहला परिसर में पौधरोपण किया,जनसेवा टीम के अध्यक्ष ने कहा कि ईद हमे ज़रूरतमंदों की मदद और मोहब्बत की सीख देती है,गर्मी की दस्तक हो चुकी है,ज़मीन की हरा भरा रखने और प्रदूषण की रोकथाम के लिये अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने की,साथ ही अपील करते हुए पेड़ पौधे लगाएं गये और लोगो से अपील की गई।
कि वह परिंदो की भूख प्यास का ख़्याल रखते हुए अपनी छतों पर दाना पानी के लिये मिठ्ठी के बर्तन रखे,इस मौके पर हाजी साकिब रज़ा खां,नईम खान,मौलाना हसन रज़ा,कमाल मियाँ,अमान,रोमान अहमद,डोबी,नन्ना मियाँ आदि सहित बडी संख्या में नमाज़ी साथ रहे,वही सादगी के साथ ईद की नमाज़ अदा,मस्जिद नोमहला शरीफ़ के इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाक़ी ने नमाज़ ए ईद उल फितर खुतबा सुनाया,खुसूसी दुआ में मुल्क और आवाम की सलामती, खुशहाली, तरक़्क़ी,कामयाबी,खैर ओ बरकत,कौमी एकता भाईचारे के साथ बीमारो को शिफ़ा के लिये दुआ की।
हज़ारो नमाज़ियों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की,मुबारकबाद दी,इस मौके पर समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने नमाज़ियों से ईद मिली,इसी कड़ी में दरगाह नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह पर ईद के मौके पर लोगों को सवइयां खिलाकर दुआएँ खैर की,वही अकीदतमंदों ने दरगाह पर हाज़री दी,इस मौके पर हज़रत शाने कमाल मियाँ नासरी साबरी,सूफी वसीम मियाँ,नईम अहमद, सलीम साबरी,आक़िल पहलवान, कल्लन मियाँ आदि शामिल रहे।