crossorigin="anonymous"> सऊदी अरब से सिल्वर मेडल जीत कर आये छात्र कादिर  का हुआ भव्य स्वागत - V24 India News
SportsBareillyUttar Pradesh

सऊदी अरब से सिल्वर मेडल जीत कर आये छात्र कादिर  का हुआ भव्य स्वागत

बरेली– 6 वीं अंडर 18 चैंपियनशिप एशियन गेम प्रतियोगिता जो कि दम्माम सऊदी अरब में संपन्न हुई जिसमें 400 मीटर रिले में रिकॉर्ड बनाते हुए सिल्वर मेडल जीतने पर विद्यालय एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली ने अपने छात्र कादिर खान का भव्य स्वागत किया गया,छात्र के अभिनंदन हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रबंध समिति के अध्यक्ष नफीस अंसारी एडवोकेट रहे और प्रबंधक सैयद कमल अली साहब मुख्य अतिथि रहे।

उप प्रबंधक हसीन हुसैन उपाध्यक्ष सरफराज अली खान चौधरी,असलम मियां कोषाध्यक्ष शहजाद अहमद खान इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश राजभर विद्यालय के खेलकूद एवं अनुशासन अत्यधिक विद्यालय की तारीफ की और पदक विजेता छात्र को बहुत ही बधाई दी,इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक कीड़ा प्रभारी शाहिद रज़ा ने कादिर खान को खेल वाले जूते शील्ड व सम्मान पत्र प्रदान किया प्रबंधक सैयद कमर अली एवं उपाध्यक्ष सरफराज वली खान नगद पुरस्कार भी दिया।

कार्यक्रम में जिला सचिव एथलेटिक्स गजेंद्र तोमर आदेश यादव व्यायाम शिक्षक गुरु गोविंद सिंह,मीरा गंगवार,रिकी सिंह इण्टर कॉलेज प्रणय कुमार राजकीय इंटर कॉलेज केपी सिंह भदोरिया प्रबंधक गैनी इंटर कॉलेज की उपस्थिति रही,विद्यालय के सभी शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा, जिसमें टी एच खान,मेजर मुशाहिद रज़ा खान,कमाल मुस्तफा डॉक्टर इमरान आलम अशफाक अली सरफराज मुताहिर अली ने भी पदक विजेता का सम्मान किया और प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार शर्मा ने किया ।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button