उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोरम नई बस्ती माधोबाड़ी इकाई का हुआ गठन

बरेली– उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोरम के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में नई बस्ती माधोबाड़ी इकाई का गठन होटल डाइज पैलेस में किया गया,नई बस्ती माधोबाड़ी इकाई के संरक्षक दीपक द्विवेदी,नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.प्रदीप सक्सेना,इकाई महामंत्री हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार,मुकेश कुमार,दिनेश कुमार,राजेश कुमार,अजय चंद्रा,अमित पाठक,अनुराग सक्सेना,गौरव पाल,अनिल तिवारी,राजन पाल,जय शर्मा,राहुल सक्सेना,
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक द्विवेदी ने किया।
मुख्यअतिथि किसान नेता एम.एल.मिश्रा को रामलला का चित्र देकर,शाल उढाकर,पटका पहनकर स्वागत किया।
21 सदस्यीय एक उड़नदस्ता बनाया गया है जो जीएसटी विभाग पर नजर रखेगा जिससे कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न हो सके,संरक्षक एम एल मिश्रा ने बताया कि आज नई बस्ती माधोबाड़ी इकाई का भव्य गठन हुआ है, जिसमें 50 नए व्यापारी जुड़े हैं,संगठन का विस्तार हुआ है,अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि जीएसटी विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है,व्यापारी समाज इसको बर्दाश्त नहीं करेगा, रविवार को नई बस्ती माधोबाड़ी इकाई का गठन हुआ है।
जल्द ही 500 व्यापारियों का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,कार्यक्रम में एम.एल. मिश्रा,रोहित जिंदल,रामकृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी,अनिल राजपूत,कपिल मेहरोत्रा,प्रभजोत सिंह,सोनू मौर्य,अभिषेक गंगवार,डॉ.प्रदीप सक्सेना,महेंद्र वैश्य, सुभाष,ज्ञानचंद प्रजापति,मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।