crossorigin="anonymous"> बरसात के बाद शुरू होगा जाफरपुर बाजार के पास नाला निर्माण, विधायक शिव अरोरा ने स्वीकृत करवाई धनराशि - V24 India News
Uttar PradeshPoliticsRudrapur

बरसात के बाद शुरू होगा जाफरपुर बाजार के पास नाला निर्माण, विधायक शिव अरोरा ने स्वीकृत करवाई धनराशि

रुद्रपुर– जाफरपुर मोड़ स्थित मार्केट में पिछले लम्बे अरसे से जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहाँ एक बार फिर बारिश के कारण पानी सड़क पर जमा हो गया,व्यापारीयों की दुकानों पर पानी भरने से लोगों में खासा रोष देखने को मिला है,वही विधायक शिव अरोरा स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल भारी बारिश मे मौके पर पहुँचे और क्षेत्रीय नई निवासियों के साथ स्थलीय मुआवजा किया साथ ही मौके पर जल निकासी की समस्या को जाना।

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि जाफरपुर में पिछले काफ़ी समय से नेशनल हाइवे द्वारा नाला निर्माण न होने के चलते वहाँ बारिश होने पर कई कॉलोनियों व वहाँ की मार्केट में पानी भर जाने से व्यापार व जनजीवन प्रभावित हो रहा है,वही विधायक द्वारा बताया गया जैसे ही काफ़ी समय पहले क्षेत्रवासियों द्वारा यह विषय उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एनएचपीडी से वार्ता कर इसके निर्माण का प्रस्ताव भेजा था,जिसमें पचास लाख से अधिक की धनराशि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जारी कर दी गई है।

वही विधायक ने आश्वस्त किया कि बरसात रुकने के बाद इसके निर्माण का कार्य आरम्भ करवाया जायेगा,जिससे यह हर बार की जल निकासी की समस्या से यहाँ के लोगों को निजाद मिल सके साथ ही विधायक शिव अरोरा ने अस्थायी जल निकासी हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग से जेसीबी मंगवाकर तत्काल नाला सफाई करवा कर पानी निकलने का कार्य स्वयं मौके पर खड़े होकर करवाया गया,उन्होंने कहा निश्चित रुप से यह समस्या लम्बे समय से चली आ रही थी,जिसका समाधान नाला निर्माण होने के बाद निश्चित रूप से आने वाले समय में हो जाएगा।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों के बुलाने पर पहुँचे विधायक अरोरा की बात सुन वहाँ के लोगों में एक उम्मीद जगी और निश्चित ही भविष्य मे जल भराव की समस्या का समाधान नाला निर्माण के बाद हो जायेगा,इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास,आयुष चिलाना,मनमोहन वाधवा,गदरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर,कालू बत्रा,सतीश कक्कड़,सार्थक मुठरेजा,मयंक कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button