विधायक शिव अरोरा ने बीजेपी के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियो का अपने कार्यालय पर किया जोरदार स्वागत

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने नवनियुक्त भाजपा जिला पदाधिकारियों का अपने कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया,विगत दिनों भाजपा प्रदेश संगठन ने उत्तराखंड मे अपनी जिला इकाईयो का विस्तार किया जिसमे ऊधम सिंह नगर जिले की टीम घोषित हुई,वही विधायक शिव अरोरा ने नवनियुक्त पदाधिकारियो का अपने कार्यालय पर अंगवस्त्र व फूलमालाओ के साथ स्वागत किया ओर प्रदेश संगठन द्वारा दिये गए महत्वपूर्ण दायित्वों के लिये सभी को शुभकामनायें दी।
उन्होंने कहा भाजपा की जिला इकाई जिसके माध्यम से पूरे जिले मे सगठन का कार्य चलता है,उस टीम मे आप सभी को जगह मिलता आपको मिले दायित्व की गंभीरता को बताता है,विधायक शिव अरोरा ने सभी से कहा पार्टी सगठन के कार्य को आगे बढ़ाये ओर भाजपा को मजबूत करने का कार्य करे,वह विधायक के रूप मे सदैव हर प्रकार से साथ है ऐसा भरोसा दिया,उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव मे एक वर्ष से थोड़ा जायदा ही समय बचा है ऐसे मे सभी कार्यकर्त्ताओ को कमर कसनी चाहिए।
इस टीम के कार्यकाल मे 2027 विधानसभा सम्पन्न होगा, निश्चित रूप से केंद्र व राज्य सरकार की रीती नीतियो को घर घर तक ले जाने का कार्य करना है,हमको पूर्ण विश्वास है तीसरी बार भी उत्तराखंड मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ओर जिसमे सभी कार्यकर्ताओ की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है,उन्होंने सभी को उनके अच्छे कार्यकाल व उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी,
वही पदाधिकारियो ने भी विधायक शिव अरोरा के उत्साहवर्धन से संकल्प लिया की पार्टी हित मे सक्रिय भूमिका के रूप मे अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
स्वागत होने वालों मे जिला महामंत्री तरुण दत्ता,जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष शालनी बोरा, कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा,जिला मंत्री गजेंद्र प्रजापति,प्रमोद मित्तल,जिला कार्यालय मंत्री मोर सिंह यादव,जिला मीडिया प्रभारी विजय तोमर,सोशल मीडिया प्रभारी अक्षय गहलोत, आईटी सयोंजक मानस जायसवाल शामिल रहे।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली,उपेंद्र चौधरी,सांसद प्रतिनिधि अनुभव चौधरी,श्वेता मिश्रा,राधेश शर्मा,मनोज मदान,राजेश जग्गा,धीरेश गुप्ता,गिरीश पाल,मुकेश पाल,हरीश भट्ट, जगदीश विश्वास,मनदीप वर्मा,दीपक गोस्वामी,मयंक कक्कड़ सुनील यादव,विकास सागर,एमपी मौर्य, मुकेश रस्तोगी,राजेंद्र राठौर,मोहित कक्कड़, देवी मंडल,रचित सिंह लोग मौजूद रहे।




