रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों की दुख भरी पीड़ा को लेकर पहुंचे एस एंड सी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक कुमार मिश्रा

बरेली– फतेहगंज पश्चिमी स्थित रबड फैक्ट्री पिछले 26 साल से न्याय से वंचित रहने से अभी तक पीडित रहे मजदूरों के वैधानिक दे भुगतान विलंबित पड़े हुए हैं और दिन व दिन बद से बत्तर हालात में जीवन यापन करने पर लोग मजबूर हैं।मजदूरों के वैधानिक देय भुगतान पर श्रम विभाग बरेली से लेकर ऑफिशियली लिक्विडेटर उच्च न्यायालय मुंबई तक वैद्य मान चुका है,इसके बावजूद आज तक श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मजदूरों की यूनियन ने मजदूरों को अंतिम राहत के लिए रबड़ फैक्ट्री की जमीन की राशि से मुआवजा राशि जो बरेली प्रशासन के पास है,उसे भुगतान करने के ज्ञापन शासन और प्रशासन को दिए थे,जिन पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण 24 मजदूरों की असमय मृत्यु हो चुकी है,रबड फैक्ट्री कर्मचारी द्वारा बरेली के जनप्रतिनिधि और प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा रबड फैक्ट्री के पीड़ित श्रमिक और उनके परिवारों की समस्या का शीघ्र निस्तारण हो।

इसलिए सरकार में हमारे मजदूर की ठोस पैरवी भी करें,साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार रबड़ फैक्ट्री की जिस जमीन को अपने अधिकार में लेने के लिए पैरवी कर रही है हम आपके संज्ञान में डालते हैं उसके सैकड़ो बीघा जमीन पर अवैध रूप से भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं,उन्हें बरेली प्रशासन से कहकर शीघ्र खाली कराया जाए यह भी मजदूर हित में होगा।




