लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में हुई हरित चर्चा

बरेली– पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में हरित चर्चा का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक रणवीर जी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अनुभवों के विषय पर संवाद किया,प्रति व्यक्ति प्रयोग में आने वाली ऑक्सीजन को कैसे पर्यावरण में बढ़ाया जाए,जल के प्रयोग को कम करने,रसायन रहित साबुन का प्रयोग करना, बीजारोपण,पौधारोपण,जल संरक्षण,कचरा प्रबंधन,हरित घर के निर्माण करने जैसे विषयो पर चर्चा की।
डॉ.विनोद पागरानी ने कहा की हमें नहाते समय फव्वारे की जगह बाल्टी का प्रयोग करना चाहिए, इससे जल का बचाव होता है,प्रान्त संयोजक शिवेन्द्र जी ने कहा संकल्प के आधार पर पर्यावरण को सुरक्षित रखना संभव है इसलिए बरेली महानगर ने कुओं के संरक्षण का संकल्प लिया है,नारी शक्ति प्रांत संयोजिका प्रीति सिंह ने कहा पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है और इस कार्य को सभी को मिलकर करना होगा तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक शुद्ध वातावरण दे पाएंगे,शैलेंद्र विक्रम ने कहां कि पर्यावरण में सभी जीवो का संतुलन बना रहना ही मानव जीवन का मुख्य आधार है।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों ने अपनी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों के विषय में बताया प्रान्त टोली से शशि देवी शर्मा,रचना सक्सेना,विवेक पटेल,पुष्पेंद्र,बरेली विभाग से पारस सिंह,विवेक दुबे, संदीप एवं महानगर टोली से प्रत्युश, मनोज मेहरा,अरविन्द,धीरेन्द्र ,प्रेम शंकर,रमाकांत आदि उपस्थित रहे. मंच का संचालन एडवोकेट मनोज बाजपेई ने किया,महानगर संयोजक सुदीप ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से मीनाक्षी चंद्र, तरुण कपूर,नीतू,हेमा अडवाणी,अंजना राठौर,भावना सिंह, अभिनव पाल,पंकज झा,शालू सक्सेना, शीलू त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।




