crossorigin="anonymous"> श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर में हुआ भजन कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन - V24 India News
Uttar PradeshBareillyReligious

श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर में हुआ भजन कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन

बरेली- श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज में आज अषाण शुक्लपक्ष की ग्यारस “हरिशयनी एकादशी” को श्याम बाबा का अद्भुत व दिव्य श्रंगार किया गया,पंडित सुशील पाठक ने बताया कि आज श्याम की श्रंगार सेवा मुकेश मौर्या व गुरुमंगद सिंह तरफ से करवाया गया तथा छप्पन भोग गुरुमंगद सिंह की तरफ से लगवाया गया तथा आशीष दीक्षित तरफ से भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमे सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

साथ ही श्याम बाबा का गुणगान करते हुए , भजन गायक सोनल, चंचल,दिशा सक्सेना, शनि शर्मा,गौरब मिश्रा भीमसैनी ने ऐसे मधुर भजन गाये कि भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया और मंदिर प्रांगण को बहुत अच्छे से सजाया गया और खाटूश्याम बाबा का गुणगान हर ग्यारस को किया जाता है,भक्तो ने ग्यारस पर आनंद उत्सव मनाया।

इस भजन संध्या के कार्यक्रम मे भक्तों ने खूब आनंद लिया,हर एकादशी को भजन संध्या होना सुनिश्चित है इस अवसर पर संजय आयलानी,अनुपम टीबडेवाल,प्रीति सिंह,उत्कर्ष अग्रवाल,चन्द्र प्रकाश शर्मा,अनिल मिश्रा,रामबहादुर प्रजापति अभिषेक शर्मा,आयुश मिश्रा,सचिन शर्मा,भगवानदास मौर्य ,सुरेन्द्र पटेल,दीपान्शु गुप्ता इन्द्रेश,कमलेश कुमार शर्मा,मनोज मूलचंदानी,दीपेश अग्रवाल,अखिलेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में मौजूद भक्त जन ने दर्शन करने के साथ ही भजनों का आनंद भी लिया।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button