crossorigin="anonymous"> भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर युवा सम्मान से अलंकृत हुए बरेली के दिग्गज - V24 India News
SocialBareillyUttar Pradesh

भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर युवा सम्मान से अलंकृत हुए बरेली के दिग्गज

बरेली– दानवीर शिरोमणि भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर अखिल भारतीय युवा माहौर वैश्य महासभा एवं खेल जगत फाउंडेशन और आवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल वसुंधरा आलमगिरी गंज के परिसर में संपन्न हुआ,जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम अर्जित करने वाले गणमान्य दिग्गजों को सम्मानित किया गया।

वही राजीव श्रीवास्तव जिला ओलंपिक संघ बरेली,परम केशवानी,बॉक्सिंग क्षेत्र तथा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉ.शरद अग्रवाल साईं अस्पताल,डॉ.सचिन अग्रवाल ध्रुव अस्पताल,डॉ.हिमांशु अग्रवाल.चंद्रलोक अस्पताल व साहित्य के क्षेत्र में मुकेश मीत शिक्षक उत्कर्ष कॉलेज, पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ.पवन सक्सेना अध्यक्ष उपजा प्रेस क्लब एवं सचिन श्याम भारतीय बरेली लाइव,डॉ.संजय पंत आचार्य,कला के क्षेत्र में कौशिक टण्डन प्रसिद्ध भजन गायक,व्यापार के क्षेत्र में मनीष अग्रवाल निदेशक अर्बन को ऑपरेटिव बैंक आदि को सम्मानित किया गया।

 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रेम प्रकाश अग्रवाल व मुख्य अतिथि बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं सर्वेश रस्तोगी उपसभापति नगर निगम एवं विशिष्ट अतिथि सौरव अग्रवाल निदेशक माधवराव सिंधिया स्कूल रहे वही स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता शैकीं महानगर अध्यक्ष,कार्यक्रम आयोजक अमित शर्मा निदेशक वसुंधरा होटल, कार्यक्रम संयोजक दिनेश दद्दा,सह संयोजक संजीव कुमार गुप्ता निदेशक स्मार्ट बरेली फाउंडेशन,राजकुमार वैश्य युवा माहौर वैश्य महासभा के अलावा अन्य गणमान्य अतिथियों में उमेश गुप्ता,शरण गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button