शराबी बाइक सवार ने मारी टक्कर,युवक की हुई मौत
बरेली- तेज रफ्तार बाइक सवार ने शराब के नशे में युवक के टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,वही मौत की खबर सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया और आनन फानन में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,टक्कर मारने वाला बाइक सवार चालक बाइक को छोड़कर फरार हो गया है वही पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जनपद बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम सिधौली का रहने वाला 16 वर्षीय मृतक गौरव पुत्र जबर सिंह के रिश्तेदार ने बताया कि कल देर शाम घर के बाहर युवक खड़ा हुआ था तभी गांव का रहने वाला गुड्डू अपने साथियों के साथ शराब के नशे में तेज रफ्तार बाइक से गौरव को टक्कर मार दी,जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई,वही शराबी बाइक चालक बाइक को छोड़कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया है।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी मोटरसाइकिल चालक की तलाश शुरू कर दी है,मृतक युवक कक्षा 10 का छात्र था,वही मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल है।