नकली नोटों के साथ नकली नोट बनाने वाले तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार
बरेली-थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुरा से नकली नोटों के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हुए है और एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया है,वही पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से 70800 रुपये के भारतीय जाली नोट 100 और 500 रुपए के कुल-371 नकली नोट व एक प्रिंटर काला रंग मय डाटा केविल,एक कटर मय ब्लेड,8 ब्लेड,दो सीसी इंक ब्लू पिंक प्रिंटर की,दो सीसी कैमिकल,एक चिम्टी,दो शार्पनर,एक डबल टेप,तीन टेप हरा,दो टेप नीला,दो टेप स्लिवर,रबड बैंड व कागज बोल्ड और दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
यह गिरफ्तारी थाना सीबीगंज पुलिस,एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना से थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुरा से हुई है,पकड़े गए हैं यह अभियुक्त 1- रहमत अली पुत्र नक्शे अली नि0 ग्राम घुन्सा थाना सीबीगंज,2- रहीस खां पुत्र बाबू खाँ नि0 घुन्सा थाना सीबीगंज,3- अब्दुल हुसैन पुत्र हनीफ हुसैन नि0 गोविन्दापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली के निवासी हैं और
फरार हुआ अभियुक्त मोज्जिम पुत्र इब्ने अली नि0 ग्राम सनैया राना थाना सीबीगंज का निवासी हैं।
वही अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सीबीगंज में मुकदमा अपराध संख्या-178/23 धारा 420/489ख/489ग/489घ पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।