SocialBareillyUttar Pradesh
इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा मनाया गया चार्टर डे
बरेली- इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी का चार्टर डे सेलिब्रेशन डीडी पुरम के एक रेस्टोरेंट में मनाया गया,जिसमें केक काटकर चार्टर डे मनाया गया।
क्लब के सभी मेंबर्स ने पूरे साल हुए कार्यों के विषय में चर्चा की व आगे आने वाले वर्ष में कौन से अच्छे कार्य किए जा सकते हैं क्लब में क्या बदलाव किए जाने हैं और किस तरह से अच्छे चीजों को हम समाज में कर सकते हैं इस पर विचार किया गया।
क्लब में विभिन्न प्रकार के गेम का आयोजन कर सभी ने आनंद लिया एवं पंचलिटी राखी सक्सेना को प्राप्त हुई क्लब प्रेसिडेंट अनीता गोयल, सेक्रेटरी नीरू सक्सेना, सीजीआर रचना सक्सेना ,रूचि, राखी ,हेमा आदि मेंबर उपस्थित रहे।