मौलाना शहाबुद्दीन ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को वापस भेजने की दी नसीहत
बरेली– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पाकिस्तान से भारत आईं महिला के प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई बहुत ख़तरनाक प्लानिंग रखती है,इसकी हर एक चाल भारत के खिलाफ रहती है,तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल करना भारत पाकिस्तान बौडर पर घुस पेट कराना,कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां के लिए आतंकवादियों को भेजना और अब एक नई योजना के तहत पाकिस्तानी महिलाओं का धर्मांतरण कराकर भारत में भेजना ये एक ख़तरनाक साज़िश के तौर पर देखा जाना चाहिए।
मौलाना ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भारत आईं हैं,वो अपने आप में अचम्भे में डालने वाली बात है,उसका पाकिस्तान से नेपाल आना,नेपाल के किसी मंदिर में जाकर सचिन से शादी करना फिर भारत आकर धर्मांतरण करके उसका प्रचार करना,ये तमाम गतिविधियां हमें शक व शूबा में डाल रही है।
भारत सरकार को चाहिए कि वो सीमा हैदर को तुरंत पाकिस्तान वापस भेज दें,अन्यथा आईएसआई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी अपनी योजना में कामयाब हो जाएगी,फिर इस महिला के माध्यम से नेपाल के रास्ते भारत के खिलाफ योजनाएं बड़े पैमाने पर बनाई जाती रहेंगी,इसलिए मेरी सलाह है कि भारत सरकार इस मूद्दे पर गम्भीरता से विचार करें, और सोचने वाली बात ये है कि सचिन भी कहीं मोहरा न बन गया हो।
मौलाना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस्लाम धर्म छोड़ने के बाद सीमा के शौहर हैदर को तलाक देने की जरूरत नहीं है मगर हैदर से पैदा हुए बच्चे शरीयत की रौशनी में हैदर के ही माने जाएंगे।