मशहूर अभिनेता रनवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे बरेली
बरेली– फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन करने शनिवार को मशहूर अभिनेता रनवीर सिंह और आलिया भट्ट बरेली पहुंचे,झुमका तिराहे पर उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने हाथ उठाकर अपने फैंस का अभिवादन भी किया साथ ही फिल्म देखने की अपील की।
बरेली के झुमके पर फिल्माया गया है व्हाट्स झुमका गाना, वही पूर्व में फिल्म मेरा साया का गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में काफी मशहूर हो चुका है,इसके बाद ही परसाखेड़ा तिराहे पर झुमका लगाया गया था, अब रॉकी रानी की प्रेम कहानी में व्हाट्स झुमका गाना रिलीज किया गया है। इस गाने को जोनिता गांधी और अर्जीत सिंह ने आवाज दी है।
इस वजह से फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दोनों मशहूर अभिनेता बरेली पहुंचे थे,दर्शकों से की फिल्म देखने की अपील,होटल रेडिसन में रुके थे अभिनेता रनवीर सिंह,आलिया भट्ट मुंबई से सीधे बरेली की फ्लाइट लेकर पहुंचे,एयरपोर्ट स्टेशन से सीधे झुमका तिराहा गये,वहां उन्होंने दर्शकों से अपनी फिल्म देखने की अपील की,उन्होंने कहा कि फिल्म में बरेली के झुमके का गाना डाला गया है। बरेली के लोगों का उन्हें हमेशा प्यार मिलता रहा है।
इसके बाद वह होटल रेडिसन पहुंचे रनवीर सिंह व आलिया भट्ट की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो गये,भीड़ उनके करीब जाने और उनसे फोटो खिंचवाने के लिए बेताब नजर आई, हालांकि सुरक्षाबलों ने भीड़ को आगे नहीं जाने दिया,कड़े सुरक्षा घेरे में उन्हें झुमका तिराहे से होटल रेडिसन ले जाया गया,होटल रेडिसन में कुछ देर रुकने के बाद वह मुंबई के लिए रवाना होंगे।