एडीएम व अधिशासी अधिकारी को गौ रक्षकों ने दिया ज्ञापन
फरीदपुर- भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष व उनकी टीम ने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर फरीदपुर में भव्य गौशाला व जख्मी गोवंश को रहने के लिए उचित व्यवस्था करने को ज्ञापन दिया वही उप जिला अधिकारी व अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द फरीदपुर के अंदर गौशाला का कार्य किया जाएगा
भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा कि फरीदपुर के अंदर कोई भी स्थाई गौशाला नहीं है जिससे आए दिन गौ माता की मृत्यु हो रही है, जख्मी गौ माता के लिए कोई भी इलाज करने को तैयार नहीं होता है,रोडों पर घूम रही गौ माता ट्रक की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो जाती है इसलिए फरीदपुर में बहुत जल्द गौशाला का निर्माण हो।
ज्ञापन देने वालों में सत्यम गौड़,विकास ठाकुर,आलोक शर्मा, रोहित ठाकुर, अमन,अंकित,शनि,नेम सिंह,बबलू,अर्जुन, आकाश,सोमप्रकाश, सुभाष,आदि गौरक्षक उपस्थित रहे।