Uttar PradeshBareillySocial
बरेली के अंतरराष्ट्रीय कवि आचार्य देवेंद्र देव किया गया मध्यप्रदेश में सम्मानित
बरेली– मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद और साहित्य अकादमी के तृतीय अलंकरण समारोह में मा.संस्कृति मन्त्री प्रो.उषाञ ठाकुर और नाट्य व सिने जगत से जुड़े साहित्य व संस्कृति से विशेष रागानुराग रखने वाले मध्य प्रदेश के युवा गौरव आशुतोष राणा,अकादमी के संचालक अदिति त्रिपाठी एवं निदेशक डा.विकास दवे द्वारा उनके महाकाव्य हठयोगी नचिकेता जिसका आवरण पृष्ठ उनके मानद पुत्र दामाद प्रियवर अमर सोनी ने तैयार किया था।
एक लाख रुपये का अटल बिहारी वाजपेयी पुरस्कार वर्ष २०१८ में प्रदान किया गया, इस अवसर पर अलंकृत व्यक्तित्वों में अन्तरराष्ट्रीय ओज कवि दादा श्री बलवीर सिंह करुण और संस्कृत विद्वान प्रो.मिथिला प्रसाद त्रिपाठी आदि की उपस्थिति गौरवेय रही।