CorruptionBareillyUttar Pradesh
डूडा विभाग पर नगर निगम का फुटपाथ बेचने का लगा आरोप
बरेली– थाना बारादरी क्षेत्र के बरेली कॉलेज गेट श्यामतगंज रोड पर डूडा विभाग द्वारा फुटपाथ बेचने का आरोप लगा है,बरेली के डूडा विभाग के द्वारा यह एक नया कारनामा है दो-दो लाख रुपये लेकर नगर निगम की जगह पर बना अवैध बाजार बनाने का आरोप लगा है।
डूडा के द्वारा किए गये इस कारनामे को भ्रष्टाचार बताते हुए भड़के बरेली के मेयर उमेश गौतम ने डूडा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई,साथ ही उमेश गौतम ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नाराजगी जताते हुए पूरे मामले की विधिवत पूर्ण जानकारी मांगी है।