Uttar PradeshBareillyCrime
गिरवी रखी बुलेट मोटरसाइकिल से चल रहे जीजा-साले हुए गिरफ्तार
बरेली– आगरा के एक युवक की बुलेट का नंबर डालकर एक व्यक्ति ने बुलेट दूसरे व्यक्ति को 50 हजार में गिरवी रख दी थी,पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जीजा साले को गिरफ्तार कर लिया,शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा बताया गया कि बुलेट मोटरसाइकिल का नंबर चेचिस नंबर दोनों मिलान नहीं खा रहे थे।
पुलिस द्वारा जब बाइक सवार देशपाल व विनोद से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कैंट क्षेत्र निवासी वकील ने उन्हें 50 हजार में बुलेट गिरवी रखी थी,फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है और बुलेट मोटरसाइकिल गिरवी रखने वाले वकील की तलाश जारी है।