डॉ.गुलअफशा खान ने स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में भारत में 55 रैंक की हासिल
बरेली– अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2023 में 55 वी.रैंक हासिल कर बरेली वासियों का नाम रोशन किया है,बरेली शहर के मोहल्ला शास्त्री नगर की निवासी डॉ.गुलअफशा खान ने बी.ए.एम.एस. की डिग्री गत वर्ष में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, लखनऊ से पूरी करने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुई जिसमे उन्होंने भारत में 55 वीं रैंक सामान्य श्रेणी में प्राप्त कर पिता मोहम्मद यूनुस खान एडवोकेट व अपने परिवार एवं बरेली वासियों का नाम रोशन किया है।
डॉ.गुलअफशा खान अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों और अपने परिवारीजनों को देती हैं जिन्होंने उनकी पढ़ाई में समय-समय पर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्रदान किया,वही 55 वीं रैंक हासिल करने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है तो वही डॉ.गुलअसफा को परिजनों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।