बरेली के कवि एवं समाजसेवी दिल्ली में किये गये सम्मानित
बरेली– अखिल भारतीय साहित्यकार संघ दिल्ली इकाई के द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का आयोजन द्वारका स्थित एक मॉल में किया गया,वही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं कवि जयप्रकाश रावत और कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री डॉ.मधु चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल ,कवि ए.सी.पी विजय सिंह,मुंबई के हास्य सम्राट हरीश शर्मा यमदूत एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि डॉक्टर कमलकांत तिवारी तथा लेखक एवं कवि डॉ.श्वेत केतु शर्मा रहे।
इन लोगों ने अपने सुंदर एवं प्रभावशाली काव्य पाठ से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,मुंबई एवं दिल्ली एनसीआर के समाजसेवियों एवं काव्य अनुरागियों को शॉल ओढ़ाकर व पटका एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र सिंह व कंचन झा के द्वारा संगीत सरस्वती वंदना से हुआ।
कार्यक्रम में बरेली से पधारीं समाजसेविकाओं शालू सक्सेना,सुधा देवी,कवि डॉक्टर आर.सी.पांडे,डॉक्टर श्वेत केतु शर्मा,कवि डॉक्टर कमलकांत तिवारी,रामप्रकाश सिंह ओज,रामकुमार भारद्वाज अफरोज रहे और शाहजहांपुर के कवि इंदु भूषण पांडे अजनबी,बदायूं के कवि निशांत बदायूं, गाजियाबाद की कवियत्री डॉक्टर प्राची गर्ग और दिल्ली की समाज सेविका निर्भया कांड में बयान दर्ज करने वाली उषा चतुर्वेदी,समाजसेविका रेखा झिंगन, पपीलीभीत के निलेश कुमार,दिल्ली के कृष्ण गोपाल सोलंकी,राजवीर खोरडा,इंस्पेक्टर प्रभांशु कुमार,मुकेश शर्मा अनमोल रहे।
वही आगरा से अंशु छौंकर,सविता सिंह,नवीन आर्य,डाॅ.सृष्टि अग्रवाल आदि ने काव्य पाठ किया और उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में जीएम सुरेश चंद्र शर्मा, कविता शर्मा,श्रीकांत शर्मा,पल्लवी शर्मा के अतिरिक्त बहुत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं श्रोतागण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का सुंदर संचालन कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन द्वारा एवं कवि सतीश दीक्षित द्वारा किया गया,इसमें विशेष सहयोग प्रियंका,साजू, सुशेम विश्वास एवं भीम का रहा।