जनपद पीलीभीत शिक्षण संस्थाओं की समस्यायों के निराकरण हेतु अधिकारियों से मिलेगी बेसिक शिक्षा समिति शाखा
पीलीभीत– बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की शाखा पीलीभीत की पूर्व प्रस्तावित बैठक एकता बाल विद्या मंदिर नौगवा कल्याणपुर पीलीभीत में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अजय कुमार दीक्षित प्रबंधक सनराइज पब्लिक स्कूल ने दीप प्रज्वलित कर किया,बैठक की अध्यक्षता तोता राम प्रबंधक एकता बाल विद्या मंदिर ने की।
वही नरेश कुमार, मयंक दीक्षित,शिवांग गंगवार राकेश कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए आपसी कटुता मिटाकर एक जुट होकर विद्यालय संचालन में उत्पन्न समस्यायों हेतु शीघ्र निदान पर बल दिया साथ ही ज़िला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने समिति का परिचय,कार्यों,उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समिति विस्तार का विषय रखा और अति शीघ्र संबंधित समस्यायों के निदान हेतु अधिकारियों से भेट करने की बात की,अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए ज़िला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने बैठक समाप्त की।